दिल्ली। फिल्म जगत ने कोरोनावायरस के कहर के चलते सभी फिल्म गतिविधियों को रोकने का फैसला लिया है। ये फैसला सामूहिक रूप से लिया गया है।
दरअसल, मुंबई में फिल्म निर्माण से जुड़ी सभी गतिविधियों को कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए रोक देने का फैसला लिया गया है। मुंबई में फिल्म निर्माताओं, फिल्म निर्देशकों और फिल्म कारीगरों की यूनियनों की संयुक्त बैठक में ये फैसला लिया गया। कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में दूसरे चरण में है और इसे तीसरे चरण में पहुंचने से रोकने के लिए पूरे महाराष्ट्र के स्कूल, सिनेमाघर, शॉपिंग मॉल्स व खेल संस्था पहले से ही बंद किये जा चुके हैं।
अब फिल्म जगत की यूनियनों ने ये फैसला लिया है कि 31 मार्च तक किसी भी तरह की फिल्म गतिविधियों को न करने का फैसला लिया है। अब पूरे मार्च तक फिल्म और सीरियल की शूटिंग स्थगित रहेगी। इसके बाद यूनियनें फैसला लेंगी कि आगे कब तक ऐसा किया जाएगा।