सुशील सलाम, कांकेर. पिछड़ा वर्ग ने नगरीय निकाय चुनाव के आरक्षण में बस्तर और सरगुजा संभाग में पिछड़ा वर्ग को कम आरक्षण मिलने का आरोप लगाकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पिछड़ा वर्ग ने 30 दिसंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया है. सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगन्नाथ साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर छत्तीसगढ़ बंद और चक्काजाम की जानकारी दी है.

सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की राजनीति में पिछड़ा वर्ग को पहले ही 25 प्रतिशत आरक्षण प्राप्त था, लेकिन वर्तमान में सभी वर्गों को मिलाकर 50 प्रतिशत आरक्षण कर दिया गया है. इससे पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण ही नहीं बचा है.

कांकेर नपा में पिछड़ा वर्ग को इस बार 4 सीट, पहले मिली थी 5 सीटें

हाल ही में हुए नगरीय निकाय के आरक्षण में कांकेर नगर पालिका में पिछड़ा वर्ग को सिर्फ 4 सीट मिली है, जबकि पिछले बार ये संख्या 5 थी. वहीं अंतागढ़ नगर पंचायत में पिछड़ा वर्ग के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं हुई है. यही हाल पूरे बस्तर और सरगुजा संभाग में है. प्रदेश सरकार पर आरक्षण की नीति से छेड़छाड़ कर पिछड़ा वर्ग को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाकर सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने 30 दिसंबर को चक्काजाम और प्रदेश बंद का आव्हान किया है.