दिल्ली. 5 दिनों के बाद जुलाई का महीना शुरू होने वाला है. जुलाई महीने के 15 दिन सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे. अब अगर आपको अगले हफ्ते बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो छुट्टियों को ध्यान में रखकर ही अपने बैंक के काम को निपटाएं. वरना आपको अगले महीने परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के हॉलीडे कैलेंडर के मुताबिक, जुलाई में 6 दिन रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार के चलते बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी होगी, जिसमें कामकाज नहीं होगा. इसी तरह अन्य 9 दिन भी बैंक बंद रहेंगे. हालांकि ये अन्य छुट्टियां पूरे देश में एक साथ नहीं रहेंगी, बल्कि अलग-अलग जगहों में अलग-अलग रहेंगी. इस तरह, कुल 15 दिन तक बैंकों का कामकाज नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें- आपातकाल की 46वीं बरसी : गृहमंत्री, रक्षामंत्री के साथ योगी आदित्यनाथ ने भी याद किया स्वतंत्र भारत के इतिहास का काला दिन…
जुलाई 2021 में इन 15 दिन बैंकों के छुट्टियां
12 जुलाई- कांग (रथजात्रा)/रथ यात्रा-भुवनेश्वर और इंफाल.
13 जुलाई- भानू जयंती- गंगटोक.
14 जुलाई- द्रुपका जयंती- गंगटोक.
16 जुलाई- हरेला- देहरादून.
17 जुलाई- यू टिरोट सिंग डे/खरची पूजा – अगरतला/शिलांग.
19 जुलाई- गुरु रिंपोचे की थुंगकर शेचू- गंगटोक.
20 जुलाई- बकरीद- जम्मू, कोच्चि , श्रीनगर और तिरुवनंचपुरम.
21 जुलाई- बकरीद (ईद-उल-जुहा)- आइजोल, भुवनेश्वर, गंगटोक, कोच्चिऔर तिरुवनंतपुरम को छोड़कर अन्य सभी जगहों पर बैंक बंद.
31 जुलाई- केर पूजा- अगरतला.
Read more – India: 54,069 New Cases; 2,98,29,516 Infected Since the Outbreak
जुलाई में बैंकों का साप्ताहिक अवकाश
10 जुलाई- महीने का दूसरा शनिवार.
11 जुलाई- रविवार.
18 जुलाई- रविवार.
24 जुलाई- महीने का चौथा शनिवार.
25 जुलाई- रविवार.