सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण, कुमार उत्तम/मुजफ्फरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन मोतिहारी के मोदी मोमेंटो सभागार में किया गया, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना. वहीं, मुजफ्फरपुर में रविवार को स्थानीय जिला कार्यालय में मुजफ्फरपुर पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार के नेतृत्व मे सभी जिला टीम के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना.
लोगों में रहा उत्साह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार मन की बात में स्वच्छता अभियान, वास्तुकला के साथ-साथ विभिन्न मुद्दों पर अपनी बातों को रखा. वहीं, जीव जंतु के साथ-साथ पशु पक्षियों के बारे में भी कई अहम जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 124 वॉ एपिसोड था, जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा.
‘मन को मिलती है प्रसन्नता’
भाजपा नेता और समाजसेवी यमुना शिकारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने से मन को प्रसन्नता मिलती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छोटे-बड़े सब की चिंता करते हैं. पशु पक्षी के साथ-साथ मनुष्य की भी चिंता करते हैं. साफ-सफाई की भी बातें करते हैं, वैसी स्थिति में हम सभी काफी उत्साहित है और इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुन रहे है.
‘पूर्वजों की त्याग पर गर्व है’
पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार ने कहा कि मोदी जी की मन की बात, भारत के लोगों की मन की बात है, जिसमें वो देश के हर हिस्से की अहम बातों को स्थान देते है और भारत की जनता के सामने रखते है. आज मुजफ्फरपुर की चर्चा कर हम मुजफ्फरपुर वासीयों का मान बढ़ाया है. मुजफ्फरपुर क्रांतिवीर की धरती रही है. हमे अपने पूर्वजों की त्याग पर गर्व है.
ये भी पढ़े- Bihar News: सिपाही बनने का सपना लिए बिहारशरीफ पहुंचे अभ्यर्थी, स्टेशन का फर्श बना आसरा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें