नई दिल्ली . गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देजर राजधानी की सुरक्षा को बेहद चौकस बनाया गया है. खुफिया इनपुट के मद्देनजर खासतौर से आकाश मार्ग पर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. सुबह से लेकर कार्यक्रम के समापन तक नो फ्लाइंग जोन रहेगा.
इस दौरान किसी भी अनिर्धारित उड़ानों के उतरने और उड़ान भरने की इजाजत नहीं होगी. इस दौरान पहले से निर्धारित भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल की उड़ानों पर रोक नहीं होगी. इसके अलावा सरकार की ओर से संचालित हेलीकॉप्टर पर भी प्रतिबंध नहीं होगा. सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिए गुरुवार देर रात से ही सीमाएं समारोह तक के लिए सील कर दी गई हैं. हालांकि, सामान्य वाहनों की आवाजाही होगी. चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच की जाएगी. वहीं, सीमा से सटी छोटी सड़कों पर भी सादी वर्दी में दिल्ली पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा.
समारोह में ये नहीं ले जा सकते सुरक्षा कारणों से पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान खाद्य पदार्थ, थैला-ब्रीफकेस, रेडियो-ट्रांजिस्टर, टेप, कैमरा-दूरबीन-हैंडीकैम, थर्मस, पानी की बोतल, जूस, लाइटर, माचिस, डिजिटल डायरी, पेन ड्राइव, हार्ड ड्राइव, टैबलेट, आईपैड, ईत्र-स्प्रे, मोबाइल, चार्जर, ईयरफोन आदि.
मजबूत बंदोबस्त किए
संदिग्धों पर पैनी नजर रखने के लिए चेहरा पहचानने वाले सॉफ्टवेयर से लैस कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. सेना के हेलीकॉप्टर के जरिये कमांडो दस्ता सुरक्षा को अभेद्य बनाने में जुटा है. आसमान को सुरक्षित करने के लिए ‘एंटी-ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम’ तैनात किया है. इसके अलावा स्वाट कमांडो और एनएसजी स्नाइपर्स की समोराह स्थल के आसपास तैनाती की गई है.