लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सभी न्यायालय को 3 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है. बता दें की जनपद न्यायालय के 13 न्यायिक अधिकारियों सहित 20 लोगों के कोरोना की चपेट में आने के बाद ये निर्णय लिया गया है. 2 और 3 अप्रैल को जनपद न्यायालय लखनऊ के अधीन सभी अदालतें बंद रहेंगी.
आपको बता दें कि लखनऊ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 935 नए केस सामने आए हैं. 20 न्यायिक कार्य से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, इसके बाद लखनऊ के अधीन आने वाली सभी अदालतों को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही न्यायालय में सैनिटाइजेशन का काम भी शुरू कर दिया गया है.
दीवानी कोर्ट परिसर जनपद न्यायाधीश परिसर संपूर्ण न्यायालय परिसर व पुराने हाईकोर्ट परिसर को सेनेटाइज करने के लिए पूर्णतया बंद कर दिया गया है. अब लखनऊ में फौजदारी के 2 अप्रैल और 3 अप्रैल के मामलों की सुनवाई, 8 अप्रैल और 9 अप्रैल को हो सकेगी. वहीं दीवानी के मामलों की सुनवाई 19 और 20 अप्रैल को की जाएगी.