लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सभी जिले अब डायलेसिस यूनिट से लैस हो गए हैं. किडनी के मरीजों को उनके ही जिलों में इलाज मिल सकेगा. गुरुवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बहराइच, औरैया और बदायूं में इन यूनिटों का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया.
उपमुख्यमंत्री सीएम ब्रजेश पाठक ने जानकारी दी है कि अब प्रदेश के हर जिले में डायलेसिस यूनिट स्थापित हो गई है. यह आप सभी चिकित्सा कार्मिकों की मेहनत का परिणाम है. औरैया के सीएमओ डॉ. सुनील वर्मा, विधायक गुड़िया कठेरिया, बहराइच के सीएमओ डॉ. संजय खत्री, विधायक अनुपमा जैसवाल, बदायूं के सीएमएस डॉ. कप्तान सिंह, विधायक प्रतिनिधि विश्वजीत गुप्ता व एनेक्सी के बैठक कक्ष में वरिष्ठ चिकित्साधिकारियों की उपस्थित में इन यूनिटों का शुभारंभ हुआ.
इसे भी पढ़ें – UP Weather : राजधानी समेत कई जगहों पर छाया घना कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
वर्चुअल बैठक के दौरान कोरोना का मुद्दा भी सामने आया. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि कोरोना से घबराने की आवश्यकता नहीं है. यह सब वैरिएंट है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड का नया सब वेरिएंट पूरी तरह से काबू में है. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से तैयार है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक