पठानकोट. पंजाब में मतदान होने के बाद अब लोगों को मत करना का इंतजार है लेकिन इन सभी के बीच में लोगों के मतदान यानी कि मैट पीटी की सुरक्षा भी की व्यवस्था चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती है। इसे तीन लेयर की सुरक्षा में रखा गया है। मतदान संपन्न होने के बाद देर रात 11 बजे तक मतदानकर्मी वापस लौटे। स्थानीय एसडी कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम को जमा कराया गया।

मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद शनिवार रात ही जिले की तीनों विधानसभा के रूम में ईवीएम जमा करा दी गई हैं। इन सभी कमरों के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी मौजूद हैं। थ्री लेयर सिक्यूरिटी सिस्टम से स्ट्रांग रूम पर निगरानी रखी जा रही है। हर स्ट्रांग रूम के कमरे के बाहर 24 घंटे सुरक्षा सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। किसी भी तरह की चूक ना हो इसका खयाल रखा जा रहा है।

कैमरे से लैस है स्ट्रांग रूम

स्ट्रांग रूम के हर चप्पे छपे पर कैमरे लगाए गए हैं जो पूरे समय वहां आने जाने वालों को कैप्चर कर रहे हैं।
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में 45-50 जवान तैनात हैं। प्रत्येक स्ट्रांग रूम के आसपास 100-120 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रत्येक कमरों के पास 4-4 कैमरे लगे हैं। इस तरह से सभी तीनों काउंटिंग सेंटर के स्ट्रांग रूम के लिए भी भारी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H