नई दिल्ली- जेट एयरवेज ने आज रात 12 बजे से अपनी सभी उड़ाने बंद कर दी है. यह जानकारी खुद जेट एयरवेज ने ट्वीट कर दिया है. ट्वीटर पर लिखा है कि बहुत दु:ख व भारी मन से बताना पड़ रहा है कि तत्काल प्रभाव से हम अपने सभी घरेलू और अंटराष्ट्रीय उड़ाने बंद कर रहे हैं.

गौरतलब है कि बैंकों ने जेट को 400 करोड़ रुपए की आपातकाल ऋण देने से इनकार कर दिया है. कंपनी बंद होने से 20 हजार लोगों की नौकरी चली गई है. बता दें कि कभी देश की दूसरी सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी रही जेट एयरवेज के अंतिम समय में 5 से भी कम विमान सेवा में बच गए थे. सभी अंतराष्ट्रीय उड़ानें रद्द थी.

विमान कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष में 4244 करोड़ रुपए का नुकसान उठा चुकी है. इस वजह से कंपनी ने जनवरी से पायलटों, रखरखाव इंजीनियर व प्रबंधन के अधिकारियों को वेतन का भुगतान नहीं किया है. जिसके चलते पिछले दिनों मुंबई स्थित कार्यालय में कर्मचारियों ने वेतन को लेकर हड़ताल की थी.

इसके अलावा कंपनी विमानों का किराया चुकाने में विफल रही है और उसे लोन देने वाले आठ बैंकों के कंसोर्टियम ने एयरलाइंस की 75 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है.