हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में नकली रेमडेसिविर मामले में मुख्य चार आरोपियों को गुजरात लेकर इंदौर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला कोर्ट में पेश किया. जहां पुलिस ने आरोपियों की कोर्ट से 10 रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने इस दौरान पुलिस को 7 दिन का रिमांड दिया है.
बता दें कि इंदौर पुलिस ने बुधवार को नकली रेमडेसिविर मामले में गुजरात के सूरत से चार आरोपियों सुनील मिश्रा, पुनीत शाह, कौशल बोहरा और कुलदीप को पकड़कर इंदौर ले आई है. पुलिस अब इंदौर के लोकल कांटेक्ट और अन्य जिलों में किन-किन माध्यमों से आरोपियों ने नकली इंजेक्शन सप्लाई किए हैं. साथ ही कुल कितने इंजेक्शन अब तक उत्पादित किए हैं. इस बारे में रिमांड के दौरान पूछताछ करेगी. वहीं आरोपियों को 25 मई को फिर से कोर्ट पेश किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें ः पति ने ही पत्नी का बनाया अश्लील वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल करने की दी धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गौरतलब है कि आरोपियों ने नमक और ग्लूकोस को मिलाकर तकरीबन 2 से 3 हजार नकली इंजेक्शन बनाए थे, इनमें से 700 इंजेक्शन इंदौर में खपाए गए थे. जबकि नकली इंजेक्शन की फैक्ट्री गुजरात में संचालित की जा रही थी.
इसे भी पढ़ें ः कोरोना आपदा पर सरकार ने पेश किया कोर्ट को अपना जवाब, हाईकोर्ट ने कहा- जनता अपने जेवर-जमीन बेचकर निजी अस्पतालों की फीस चुकाने को मजबूर
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक