पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के सम्मान में पंजाब सरकार ने 27 अप्रैल (गुरुवार) को सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है.

वहीं केंद्र पहले ही 26 और 27 अप्रैल को 2 दिनों का राजकीय शोक की घोषणा कर चुका है.

All government offices in Punjab will be closed tomorrow in honor of Parkash Singh Badal, 2 days state mourning at the center

पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार को निधन हो गया. बादल को मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था. जहां मंगलवार रात 8 बजे के करीब उन्होंने आखिरी सांस ली. पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल निधन पर 26 और 27 अप्रैल को 2 दिनों का राजकीय शोक रहेगा. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर लगभग सभी राजनीतिक हस्तियों ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- प्रकाश सिंह बादल जी के निधन से अत्यंत दु:ख हुआ. वह भारतीय राजनीति की एक महान हस्ती थे, और एक उल्लेखनीय राजनेता थे जिन्होंने हमारे देश के लिए बहुत योगदान दिया. उन्होंने पंजाब की प्रगति के लिए अथक परिश्रम किया.

सभी सरकारी संस्थान रहेंगे बंद

वहीं पंजाब सरकार ने गुरुवार को राज्य में सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है. राज्य सरकार ने बादल के सम्मान में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. गुरुवार को पंजाब में सार्वजनिक अवकाश के चलते सभी सरकारी बोर्ड और निगम कार्यालय, स्कूल एवं उच्च शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का गुरुवार को दोपहर 1 बजे के करीब बादल गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

1970 में मुख्यमंत्री बने बादल

पंजाब की राजनीति के दिग्गज नेता बादल पहली बार 1970 में मुख्यमंत्री बने और उन्होंने एक गठबंधन सरकार का नेतृत्व किया, जिसने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया. इसके बाद वह 1977-80, 1997-2002, 2007-12 और 2012-2017 में भी राज्य के मुख्यमंत्री रहे.

All government offices in Punjab will be closed tomorrow in honor of Parkash Singh Badal, 2 days state mourning at the center