कुंदन कुमार/पटना। शहर के पाटलिपुत्र खेल परिसर में 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाली अखिल भारतीय असैनिक सेवा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शनिवार को भव्य शुभारंभ हुआ। इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बैलून उड़ाकर किया।
देशभर के प्रशासनिक सेवाओं के खिलाड़ी मैदान में
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर की विभिन्न प्रशासनिक और असैनिक सेवाओं से जुड़े खिलाड़ियों ने भाग लिया है। प्रतियोगिता के लिए कुल 33 टीमों का गठन किया गया है जिनके बीच एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धाओं में रोमांचक मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। आयोजन को लेकर खेल प्रेमियों और प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखा गया।
बिहार में खेलों के लिए लिखा जा रहा नया अध्याय : मुख्य सचिव
उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि बिहार में खेल और खिलाड़ियों के लिए एक नया अध्याय लिखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने अलग से खेल विभाग का गठन किया है ताकि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और सहयोग मिल सके।
बुनियादी ढांचे से लेकर नौकरी तक सरकार का सहयोग
मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार न केवल खेलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रही है बल्कि खिलाड़ियों को खेल कोटे से सरकारी नौकरी भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब बिहार में केवल एक-दो खेलों तक सीमित न रहकर हर खेल विधा में प्रतिभाओं को निखारने का कार्य किया जा रहा है।
खेल प्रतिभाओं के लिए सुनहरा अवसर
यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान कर रही है। आयोजन से बिहार की खेल संस्कृति को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



