हकिमुददीन नासिर, महासमुंद। जिला मुख्यालय स्थित वन प्रशिक्षण शाला में आज से पांच दिवसीय महासमुंद ट्राफी ऑल इंडिया फीड रेटेड चैस टूर्नामेंट 2022 का शुभारंभ हुआ, जिसमें आठ राज्य के 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है. इस प्रतियोगिता में 6 से लेकर 81 वर्ष के प्रतिभागी शामिल हुए हैं.
जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से जिला चेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर्राज्यीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता पांच दिन चलेगा.
6 साल से लेकर 81 वर्ष के बुर्जुग शामिल हुए हैं. इसमें छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, दिल्ली, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा और बेस्ट बंगाल के प्रतिभागी हिस्सा लेने पहुंचे हैं.
इस शतरंज प्रतियोगिता में प्रत्येक राज्य से चार प्रतिभागी शामिल हुए हैं. वन प्रशिक्षण शाला में इंडोर हाल में 65 टेबल लगाए गए हैं. प्रत्येक टेबल पर चार प्रतिभागी बैठेंगे. और नौ राउंड शतरंज खेला जाएगा. इस प्रतियोगिता में 10 लोगों की टीम को निर्णायक मंडल बनाया गया है. रेंकिंग के आधार पर विजयता प्रतिभागी को कैसा प्राइज मनी और ट्राफी दिया जाएगा.
महासमुंद कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर का कहना कि इस शतरंज प्रतियोगिता रेंकिंग से विश्व के पटल पर अपना स्थान बनाने का मौका मिलेगा. साथ ही यहां से अच्चे रेंक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भेजा जाएगा.