रायपुर. स्वर्गीय नरेंद्र तिवारी की स्मृति में आल इंडिया फ्लड नाइट टूर्नामेंट का शुभारंभ बीटीआई ग्राउंड, शंकर नगर में हुआ. शुभारंभ के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री उमेश पटेल और उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा थे.
मुख्य अतिथि उमेश पटेल ने ट्रॉफी का अनावरण कर चांदी के सिक्के से टॉस करवा कर मैच का शुभारंभ किया. उद्घाटन मैच हीरापुर vs युद्धवीर के मध्य खेला गया, जिसमें हीरापुर ने मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया. उद्धघाटन के अवसर पर खेल मंत्री उमेश पटेल ने सफल आयोजन के लिए आयोजनकर्ता आकाश तिवारी एवं पूरी समिति को बधाई दी. मैच के पहले खेल मंत्री उमेश पटेल, विधायक कुलदीप जुनेजा एवं समस्त खिलाड़ियों के पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को मौन रख कर श्रद्धांजलि दी.