फिरोज अहमद, दरभंगा. Darbhanga News: दरभंगा में डीएपी खाद की भयंकर किल्लत व कालाबाजारी के खिलाफ आज बुधवार को सैकड़ों किसानों ने जिला कृषि कार्यालय के सामने आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया. किसानों ने यह प्रदर्शन अखिल भारतीय किसान महासभा के दरभंगा जिला परिषद के बैनर तले किया. इस दौरान अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में बहादुरपुर प्रखंड से जुलूस भी निकाला गया.

कृषि अधिकारी का किया घेराव

प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी “डीएपी की किल्लत क्यों, मोदी-नीतीश सरकार जवाब दो,” खाद के कालाबजारी पर रोक लगाओ ” आदि नारा लगा रहें थे. प्रदर्शनकारी प्रदर्शन करते हुए बहुदुरपुर अनुमंडल कृषि भवन में बीज वितरण में गए और जिला कृषि पदाधिकारी का घेराव कर जमकर नारेबाजी की. किसी तरह जिला कृषि पदाधिकारी प्रदर्शनकारियों से बचकर अपने कार्यालय कक्ष में पहुंचे. वहीं, प्रदर्शनकारी किसान भवन को घेरकर धरना पर बैठ गए.

ये भी पढ़ें- Bihar News: मुजफ्फरपुर में डॉक्टर ने बिना बीमारी के ही चीर दिया मरीज का पेट, परिजनों को बोला SOORY

डीएपी की किल्लत सरकार की उदासीनता

कोमलकांत यादव की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए किसान महासभा के राज्य सह सचिव अभिषेक कुमार ने कहा कि, आज जिले के किसान रौदी व बाढ़ को झेलते हुए किसी तरह धान की फसल पैदा किया है. और अभी कमर टूटे हुए किसानों के रबी फसल पर भी सरकारी प्रशासन के उदासीनता डीएपी के किल्लत, कालाबाजारी से काला बादल मंडरा रहा हैं. खेती के समय डीएपी का नहीं मिलना सरकारी उदासीनता व लूटखोरी का कारण है. किसान अपने संघर्ष के जरिये सरकार और लूट खोर को ठीक करेंगे.

प्रदर्शनकारियों ने पांच सूत्री मांग पत्र पर जिला कृषि पदाधिकारी से प्रतिनिधि मण्डल के वार्ता के बाद घेराव प्रदर्शन का कार्यक्रम समाप्त किया. इस दौरान जिला सचिव धर्मेश यादव, केशरी यादव, प्रवीण यादव समेत कई अन्य लोग मौजूद रहें.

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार का अड्डा बना बिहार क्रिकेट संघ, BCCI से मिले करोड़ों की लूट-खसोट, बोर्ड का कार्यालय भी अवैध