रायपुर। रायपुर में आयोजित अखिल भारतीय शांति एवं एकजुटता सम्मेलन (एप्सो) में शामिल होने आए क्यूबा के राजदूत आस्कर जे मार्टिनर कार्डोस और वियतनाम के पूर्व राजदूत से सीएम भूपेश बघेल के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने मुलाकात की. प्रदीप शर्मा के साथ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसके पाटिल, योजना आयोग के सदस्य के सुब्रमण्यम और आनंद मिश्रा ने मुलाकात की. 

इस सौजन्य मुलाकात के बाद प्रदीप शर्मा ने बताया कि क्यूबा की आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक पृष्ठभूमि की जानकारी लेते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के गठन एवं इसके बाद हुए विकास की जानकारी उन्हें दी गयी. क्यूबा के द्वारा कृषि, पशुपालन, जैविक खेती एवं औद्योगिक क्षेत्रों में की गयी प्रगति को जाना और छत्तीसगढ़ राज्य से उनके अनुभवों से लाभ लेने तथा सहयोग के क्षेत्रों का पता लगाने के लिए प्रारंभिक चर्चा की गयी.

उन्होंने बताया कि इस चर्चा में ऐसे अनेक क्षेत्र सामने आए जिसमें क्यूबा से जैविक खेती, पशुओं का कृषि कार्य में उपयोग एवं अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में उनके द्वारा किए गए विकास के आधार पर तकनीकी हस्तांतरण की संभावनाओं पर विचार किया गया । इसी प्रकार जिन क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ राज्य ने प्रगति की है उसकी जानकारी देते हुए इससे क्यूबा को लाभांवित किए जाने पर भी विचार विमर्श हुआ.  इसके उपरांत वियतनाम की शांति समिति का प्रतिनिधित्व करने वाले और पूर्व राजदूत ग्यूयेनवान यून से वियतनाम के कृषि, उद्यानिकी, सूचना प्रौद्योगिकी, मछली पालन, निर्यात, उद्योगों, रोजगार के अवसर पर चर्चा हुई.

प्रदीप शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के साथ जिन विषयों पर सहयोग किया जा सकता है, उन पर भी उनसे विस्तृत चर्चा की गयी. ग्यूयेनवान हान ने जानकारी दी कि, वे अपने देश के संबंधित विषय विशेषज्ञों से चर्चा कर सहयोग के क्षेत्रों पर अधिक जानकारी शीघ्र दे सकेंगे. उन्होंने राज्य के अधिकारियों को वियतनाम आकर संबंधित क्षेत्रों के उद्यमियों से विस्तृत चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया, जिससे कि, उभय पक्षों को संबंधों से लाभ मिल सके. उन्होंने उनके देश में धार्मिक पर्यटन विशेषकर बुद्ध धर्म से संबंधित पर्यटन से उनके देश को होने वाले आर्थिक लाभ से अवगत कराया. छत्तीसगढ़ में भी बुद्ध धर्म के पर्यटन स्थलों की जानकारी उन्हें देते हुए इस क्षेत्र में भी सहयोग के लिए नए संबंध विकसित करने की संभावना पर बात की गयी.