शिखिल ब्यौहार, भोपाल। कटनी की रहने वाली ‘लापता लेडी’ अर्चना तिवारी को गुम हुए 11 दिन बीत चुके हैं। लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। जिसके बाद उसे ऑल इंडिया खोजने के निर्देश दे दिए गए हैं। GRP ने सिविल जज एस्पिरेंट की तलाश में  भोपाल से लेकर बिलासपुर के रेलवे ट्रैक और जंगल छान मारे। लेकिन युवती का कोई पता नहीं चल सका।

10 दिन से लापता अर्चना तिवारी मामलाः इटारसी से कटनी के बीच रेलवे ट्रैक की डॉग स्क्वॉड की टीम के साथ सर्चिंग

GRP की टीम भोपाल से लेकर बिलासपुर तक रेलवे ट्रैक, जंगल और खेतों में उसकी तलाश कर रही है। जिसके बाद भोपाल-ओबेदुल्लागंज- बरखेड़ा के जंगलों में सर्चिंग शुरू कर दी गई है। जीआरपी पुलिस की 4 टीमें जंगल में अर्चना को तलाश रही कर रही है।

Archana Tiwari Missing Case में Love Affair का एंगल! प्रत्यक्षदर्शी बोला- बेंगलुरु जाने वाली ट्रेन में लड़के के साथ दिखी, लापता होने से पहले किसे किया था फोन?

वहीं दिल्ली, मुंबई से नागपुर तक भी GRP उसे तलाश रही है। जीआरपी पुलिस दिल्ली भी पहुंची है। साथ ही इंदौर के हॉस्टल की पुलिस ने तलाशी ली। रेलवे पुलिस ने 3 दिन से इंदौर में डेरा डाल लिया है। जिस दिन अर्चना ट्रेन से गई, उस दिन की सभी ट्रेनों की तलाशी जारी है। हर छोटे बड़े स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में पुलिस जुटी है। 

सिलसिलेवार पढ़ें अर्चना की मिसिंग मिस्ट्री

अर्चना 7 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने के लिए इंदौर से कटनी के लिए नर्मदा एक्सप्रेस के एसी कोच बी3 में सवार हुई। 8 अगस्त को परिजन उसे कटनी साउथ स्टेशन लेने पहुंचे, पर वह नहीं मिली। सीट पर सिर्फ उसका बैग था। बैग में राखी रूमाल और बच्चों के लिए गिफ्ट रखे हुए थे।

अर्चना का मोबाइल भी बंद था। आसपास उसे ढूंढने की कोशिश की गई लेकिन वह नहीं मिली। चिंता होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ दिनों बाद उसे नर्मदा नदी में भी ढूंढा गया। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H