राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने महाराष्ट्र में भाषा विवाद के बीच अहम बयान दिया है। संघ का कहना है कि सभी भाषा उसके लिए मातृभाषा है। आरएसएस के राष्ट्रीय प्रचार एवं मीडिया विभाग के प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि हमारे लिए सभी भाषा मातृभाषा है। महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर हालिया विवाद के बीच संघ की तरफ से इस बयान को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हाल ही में दिल्ली संघ के अखिल भारत के प्रांत प्रचारकों की तीन दिवसीय बैठक हुई थी। वही धर्मांतरण के मुद्दे पर सुनील आंबेकर ने कहा कि लालच, जबरदस्ती, मजबूरी का लाभ उठाकर, और षड्यंत्र करके धर्म परिवर्तन करना गलत है।

sunil ambekar

आरएसएस के राष्ट्रीय प्रचार एवं मीडिया विभाग के प्रमुख सुनील आंबेकर

‘ऐसी गतिविधियों से बचें ..’, पीएम मोदी द्वारा दलाई लामा को बर्थडे विश करने पर भड़का चीन, भारत को दे डाली चेतावनी

ऑपरेशन सिंदूर पर दिया जवाब

दिल्ली में आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर से पूछा गया कि क्या प्रांत प्रचारकों की तीन दिवसीय बैठक में ऑपरेशन सिंदूर पर भी चर्चा हुई। इस सवाल पर तो उन्होंने कहा कि देश में हुई घटनाओं, समाज में मौजूदा स्थिति और अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। हमें समाज के विभिन्न वर्गों में इसके (ऑपरेशन सिंदूर) प्रति उत्साह के बारे में फीडबैक मिला, जैसे कि आतंकवादी हमलों का किस तरह से जवाब दिया गया।

आधी रात महात्मा गांधी की प्रतिमा पर कुल्हाड़ी से हमला ! आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

समाज के सभी वर्गों के लिए काम

इससे पहले 3 जुलाई को सुनील आंबेकर ने कहा था कि संघ एक सामाजिक संगठन है जो समाज के हर वर्ग और देश की प्रगति के लिए काम करता है। ऐसे में संघ पर राजनीतिक हमले नहीं किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा था कि संघ जमीनी स्तर पर अपने स्वयंसेवकों के माध्यम से समाज से ‘स्वाभाविक तरीके’ से जुड़ता है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि आरएसएस में जाति या समुदाय के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है। संविधान की प्रस्तावना में ‘पंथनिरपेक्ष’ और ‘समाजवादी’ शब्दों पर दत्तात्रेय होसबाले की टिप्पणी पर विपक्षी दलों के हमले को लेकर भी अपनी राय दी थी। आंबेकर ने कहा था कि आरएसएस सरकार्यवाह ने आपातकाल के दौरान लोगों पर किए गए अत्याचार और संविधान की प्रस्तावना में जोड़े गए शब्दों का उल्लेख किया। साथ ही सुझाव दिया था कि इन पर चर्चा होनी चाहिए।

केरल सरकार की मेहमान थी ‘जासूस’ ज्योति, सरकारी पैसो पर की फुल अय्याशी ; RTI में खुलासा

पूरे देश में होगा हिंदू सम्मेलन

इसके अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने बड़ा ऐलान किया है। शताब्दी वर्ष में RSS देशभर में हिंदू सम्मेलन करेगा। इसे लेकर RSS के कार्यकर्ता घर-घर जाकर हिंदुओं को सम्मेलन को लेकर जागरूक करेंगे।

देश के 924 जिलों में होगा गोष्ठियों का आयोजन

सुनील आंबेकर ने बताया कि वर्तमान में देश में संघ रचना से 58964 मंडल, 4455 बस्तियां हैं। हिन्दू सम्मेलनों में समाज के उत्सवों, सामाजिक एकता व सद्भाव, पंच परिवर्तन के विषयों पर चर्चा होगी। इसी प्रकार समाज में सद्भाव-समरसता को बढ़ावा देने के लिए 11360 खंडों/नगरों में सामाजिक सद्भाव बैठकों का आयोजन होगा। संघ रचना के अनुसार देश के 924 जिलों में प्रमुख नागरिक गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। समूह, व्यवसाय, वर्ग के अनुसार गोष्ठियों में भारत के विचार, भारत के गौरव, भारत के स्व आदि विषयों पर चर्चा होगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m