राज्य में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार ने 8 दिनों तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. राम नवमी और आगामी चुनावों को देखते हुए 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक छुट्टियां रद्द करने का आदेश जारी किया गया है. राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है. साथ ही कोलकाता पुलिस (kolkata police) आयुक्त ने अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की बात कही है.
बंगाल में पुलिसकर्मियों को 8 दिन तक कोई छुट्टी नहीं मिलेगी. पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है. राज्य में रामनवमी और चुनावी मौसम को देखते हुए एक नोटिस जारी कर बताया गया है कि आवश्यक जरूरतों को छोड़कर किसी को भी छुट्टी नहीं दी जाएगी. इसे लेकर राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
बता दें कि रामनवमी पर हर साल राज्य के कई इलाकों में शोभायात्राएं निकाली जाती हैं. आगामी 6 अप्रैल को रामनवमी का त्योहार है. राजधानी कोलकाता शहर समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में भी कई संगठनों द्वारा शोभायात्रा निकाली जाती है. हालांकि इस बार चुनावी मौसम में बंगाल में रामनवमी को लेकर हलचल और भी बढ़ गई है.
9 अप्रैल तक छुट्टियां रद्द
मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. अत्यंत आवश्यक जरूरतों को छोड़कर किसी को भी छुट्टी नहीं दी जाएगी. हर साल रामनवमी के दिन, न केवल कोलकाता शहर में बल्कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में भी कई संगठनों द्वारा जुलूस निकाला जाता है. चुनावी मौसम में बंगाल में रामनवमी को लेकर हलचल और भी बढ़ गई है. पुलिस का यह भी मानना है कि उस दिन बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर रहे होंगे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक