मनीष मारू, आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में हैवानियत की सारी हदें पार कर देने का मामला सामने आया है। यहां बड़ौद थाना क्षेत्र के ग्राम सांगा खेड़ी मार्ग पर जत्ती हनुमान जी महाराज की बावड़ी के समीप गत रात्रि में करीब 10:00 बजे एक गोवंश को चार आरोपियों ने पेड़ से बांधकर जमकर मारपीट की। जिसके कारण गोवंश की मौत हो गई।

दरअसल जिले के ग्राम सांगा खेड़ी मार्ग पर जत्ती हनुमान जी महाराज की बावड़ी के समीप गत रात्रि में करीब 10:00 बजे एक गोवंश को चार आरोपियों ने पेड़ से बांधकर पहले उसकी जमकर मारपीट की इसके बाद उसके साथ अमानवीय कृत्य किया गया। जिसकी वजह से गोवंश की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कर विधिविधान के साथ अंतिम संस्कार किया।

पेट्रोल पंप पर खुलेआम हो रही पेट्रोल-डीजल की चोरी, मैनेजर से शिकायत करने पर मिली धमकी, जानें पूरा मामला

सीएसपी मोतीलाल कुशवाह ने बताया कि, गोभक्त की सूचना पर बड़ोद पुलिस मौके पर पहुंची थी। मौके पर पशु चिकित्सक को भी बुलवाया गया। लेकिन इलाज के दौरान गोवंश की मौत हो गई। जिसके बाद गोवंश का पोस्टमार्टम कर विधिविधान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया है।

वहीं बड़ोद पुलिस द्वारा फरियादी दीपक पिता डूंगर सेन उम्र 27 वर्ष निवासी बस स्टैंड बड़ोद की शिकायत पर आरोपी गण सोनू मंसूरी पिता इसाक मंसूरी, राहुल गुर्जर पिता मोहन गुर्जर ,दुर्गा शंकर पिता मोहन गुर्जर, तथा रजाक खा पिता गनी मोहम्मद, के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 429 ,34, 11 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मंत्रिमंडल में सिंधिया समर्थकों को ज्यादा तरजीह नहीं: मोहन कैबिनेट में इतने विधायकों को मिली जगह, शिवराज सरकार में बनाए गए थे 9 मंत्री

घटना पर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। संगठन ने आरोपियों के मकान तोड़ने की मांग करते हुए आगर-डग मार्ग स्थित सुभाष चौक पर चक्का जाम कर दिया है। परिस्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है। फिलहाल मामले पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus