रायपुर। बेमेतरा जिले के बेरला में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई मुठभेड़ मामले में सियासी बवाल मचने जा रहा है। 16 अगस्त को हुई घटना ने पूरी तरह से राजनीतिक रंग ले लिया। घटना की जांच के लिए पीसीसी अध्यक्ष सहित सभी बड़े नेताओं की टीम तैयार हो गई है।

इस मामले कि जांच के लिए पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव , सांसद ताम्रध्वज साहू वरिष्ठ कांग्रेस नेता धनेंद्र साहू , रविन्द्र चौबे ,मो. अकबर, राज्य सभा सदस्य छाया वर्मा, दुर्ग विधायक अरुण वोरा, पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल सहित कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी बेरला ब्लॉक मुख्यालय में पुलिस लाठीचार्ज में घायल हुए पीड़ित लोगों से मिलने एवं घटना स्थल का मुआयना करने  कल 17 अगस्त 2017 को 11 बजे चरौदा स्थित भूपेश बघेल के निवास स्थान से बेरला के लिए रवाना होंगे।

आपको बता दे कि बेरला के बरगांव में हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर आप गांव वालों ने एसडीएम कार्यलय का घेराव कर दिया था। इस दौरान पुलिस और गांव वालों के बीच मारपीट भी हुई। हालांकि पहले पुलिस ने लाठीचार्ज किया था बाद ग्रामीणों ने पुलिस वालों पर जमकर पथराव किया था। इस घटना ग्रामीणों के साथ दर्जन भर पुलिस वाले भी घायल हुए हैं।