सत्यपाल राजपूत, रायपुर। प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज आज से खुल गए हैं. वहीं राजधानी रायपुर का पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भी खुल गया है. परिसर में एमबीबीएस व एमडीएमएस के छात्रों में उत्साह देखने को मिला. छात्रों ने कहा कि कोरोना का माहौल है तो थोड़ा डर है, लेकिन हमारे लिए क्लास और प्रैक्टिस बेहद जरूरी है.
डीन विष्णु दत्त ने कहा कि कोविड एडवाइजरी पालन का सख्त निर्देश दिया गया है. लंबे समय से कोरोना काल की वजह से सभी मेडिकल कॉलेज बंद है.
एमबीबीएस एवं एमडीएमएस छात्रों ने बताया कि कोरोना का थोड़ा डर है लेकिन हमारे लिए प्रैक्टिकल और क्लास बेहद ज़रूरी है. लंबे से मेडिकल कॉलेज बंद था. आज मेडिकल कॉलेज पहुंच कर अच्छा लग रहा है. कोरोना से डरना नहीं है, बल्कि सावधानी रखते हुए अपनी पढ़ाई करेंगे और मरीज़ों की सेवा करेंगे.
वहीं रायपुर मेडिकल कॉलेज के डीन विष्णु दत्त ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार आज से सभी मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं. विद्यार्थी भी क्लास अटेंड कर रहे हैं.कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनज़र एडवाइजरी का पालन करने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं.