विक्रम शाह ठाकुर, कुम्हारी। दो गुटों के बीच मारपीट की घटना में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता रात से थाने में डटे रहे. मामले में आरोपी के सहयोगी भाजपा कार्यकर्ता को थाने में बिठाते ही विवाद गरमा गया. मामला बढ़ने पर भाजपा सांसद विजय बघेल, भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन और चैतन्य बघेल थाने में पहुंच गए. पुलिस ने किसी तरह से समझाइश सभी को वापस भेजा.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार की शाम पटेल पारा, कुम्हारी निवासी कमल शर्मा पिता मन्नालाल शर्मा अपनी ड्यूटी से घर लौट रहा था, तभी टाटीबंध के पास स्कूटर में सवार आरोपी सोनू सड़क पर रोककर उसके साथ गाली-गलौच करने लगा. इसकी जानकारी कमल ने फोन पर अपने भाई लक्ष्मीनारायण और सुपेन्द्र को दी.
दोनों के मौके पर पहुंचने के बाद आरोपी ने उनके साथ भी गाली-गलौच करने के साथ कमल के साथ मारपीट की, जिससे उसके नाक से खून निकलने लगा वहीं आंखों में भी चोटें आई. इसी बीच कुम्हारी पहुंचने पर यहां भी आरोपी के कुछ साथियों से कमल का विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की नौबत हाथापाई तक आ गई. बाद में आरोपी मौके से फरार हो गए.
इस बात की जानकारी ग्रामीणों को होते ही लोग एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए थाने में जमा हो गए. लोग पूरी रात थाने परिसर में ही बैठे रहे. सुबह फिर कांग्रेसी कार्यकर्ता आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए थाना परिसर में नारेबाजी करने लगे. मामले को शांत कराने के बाद पुलिस ने प्राथी कमल शर्मा की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 294, 323, 341 एवं 34 के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया.