आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। नगरनार स्टील प्लांट के विनिवेशीकरण की स्थिति में राज्य सरकार के खरीदने के संकल्प के बीच विधानसभा समिति ने प्लांट का दौरा किया. कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय कमेटी ने मंगलवार को दंतेवाड़ा जिले के बैलडीला माइंस का दौरा किया था.
विधायक सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता वाली विधानसभा समिति में विधायक धनेंद्र साहू, मोहन मरकाम, लखेश्वर बघेल, कुलदीप जुनेजा, राजमन बेंजाम, अनीता शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, नारायण चंदेल शामिल हैं. इनके साथ विधानसभा सचिवालय से सचिव दिनेश शर्मा, अवर सचिव दिनेश त्रिवेदी व अन्य शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : सरोज पांडेय को मिली उप्र विधानसभा चुनाव के लिए बड़ी जिम्मेदारी
विधानसभा समिति सदस्य सड़क मार्ग से रायपुर से जगदलपुर पहुंचे थे. दंतेवाड़ा में माता दंतेश्वरी के दर्शन बाद ये सभी बैलाडीला पहुंचे थे, जहां प्लांट के अधिकारियों से मिलकर जरूरी जानकारी हासिल की. टीम प्रभावित किसानों उनके परिजन व श्रमिक संगठन से भी मिलेगी. दौरे के दौरान दल के किसी भी सदस्य ने मीडिया से चर्चा नहीं की है. दौरे से मिली बातों को टीम अपने स्तर पर परखेगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक