जेडीयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल की पहली टीम आज रात जापान के लिए रवाना होगी. इस टीम के सदस्य सीपीआई (M) सांसद जॉन ब्रिटास भी हैं. डेलिगेशन के रवाना होने पहले जॉन ब्रिटास ने कहा, “हम अब जापान जा रहे हैं और उसके बाद, हम दक्षिण कोरिया, उसके बाद इंडोनेशिया और मलेशिया की यात्रा करेंगे.

सीपीआई (M) सांसद जॉन ब्रिटास ने कहा कि यह एक सार्वजनिक आउटरीच कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य भारत की चिंताओं को व्यक्त करना और आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक राय को एकजुट करना है. हम आतंकवाद पर देश के विचारों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने की अपनी क्षमता पर आश्वस्त हैं.

टीम के सदस्य बीजेपी सांसद बृजलाल ने कहा, “इस प्रतिनिधिमंडल का महत्वपूर्ण प्रभाव होगा. पाकिस्तान पहले से ही आतंकवाद का केंद्र है. हम उसे आतंकिस्तान साबित करके रहेंगे. हमारा प्रतिनिधिमंडल पांच देशों का दौरा कर रहा है. पिछले 35 सालों से पाकिस्तान लगातार भारत में आतंकवादी गतिविधियों को करता रहा है.”

इसे भी पढ़ें: Bihar Education News: MGCU में PG पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

टीम के सदस्य भाजपा सांसद हेमंग जोशी ने कहा, “आज, हमारा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल टीम भारत के रूप में दुनिया भर के विभिन्न देशों में जा रहा है. हम भारत के दृष्टिकोण को प्रस्तुत करने और वैश्विक मंच पर आतंकवाद के लिए पाकिस्तान के निरंतर समर्थन को उजागर करने जा रहे हैं.”

इसे भी पढ़ें: All Party Delegation: डेलिगेशन के जाने से पहले पाकिस्तान को Sanjay Jha की दो टूक, जानें क्या बोले ?