Bihar News: ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बाद 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को कई देशों में भेजा जा रहा है. इस सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस सांसद शशि थरूर का भी नाम शामिल है. कई कांग्रेस नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई थी. इसी बीच अब इस मामले में पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का भी बयान आया है.

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “आपको (विपक्ष) जितना विवाद करना है और आपके जितने राजनीतिक मतभेद हैं, वे राष्ट्रीय विषयों पर कीजिए मगर उन विषयों पर नहीं जहां सारी दुनिया हमें (भारत) देख रही है. हमारे भारत की कैसी छवि आप दे रहे हैं ? इसका कारण क्या है ये मेरे समझ के परे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के ही नाम दिए गए हैं न? अब कौन कांग्रेस में है और कौन कांग्रेस का है? अगर आपको संदेह अपनी ही पार्टी के लोगों पर है तो फिर उनको आप अपनी पार्टी में रखे ही क्यों हैं?

जो इनके सामने गणेश परिक्रमा करते हैं…

चिराग पासवान ने कहा कि अगर आप (विपक्ष) अंतर्राष्ट्रीय विषयों पर इस तरीके से विवाद खड़ा करेंगे तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की कैसी छवि बनेगी?.. इन्हें (विपक्ष) काबिल लोगों को बढ़ावा नहीं देना है. हकीकत ये है कि कांग्रेस में गुट बने हुए हैं. इन लोगों को तकलीफ इस बात से है कि इनके चहेते गुट का जो इनके सामने गणेश परिक्रमा करते हैं उन लोगों का नाम नहीं दिया जा रहा है. और ऐसे लोगों का नाम दिया जा रहा है जो सही में काबिल हैं और काबिलियत रखते हैं. अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत की बात रखने का सामर्थ्य है.

ये वक्त राजनीति करने का नहीं है

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि ऐसा प्रतिनिधिमंडल पहली बार नहीं भेजा जा रहा है, इससे पूर्व में भी ये सारी चीजे हुई हैं. यूपीए के वक्त में भी ऐसा हुआ है, तो उस वक्त इन लोगों (कांग्रेस) को तो एतराज नहीं कर रहा था जब यूपीए गठबंधन का नेतृत्व ही स्वयं कांग्रेस कर रही थी. उन्होंने कहा कि इस मौके पर भारत को यूनाइटेड फॉर्म में रिप्रजेंट करना है. चिराग ने विपक्षी दलों से निवेदन करते हुए कहा कि देश के अन्य विषयों पर राजनीति करें. लेकिन ये ऐसा मुद्दा है जिस पर राजनीति नहीं करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: जन सुराज का एक करोड़ हस्ताक्षर अभियान जारी, सरकार की नीतियों के खिलाफ तेज हुई आवाज

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H