दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा (Justice Yashwant Verma) के घर में कथित तौर पर 4-5 बोरों में जले हुए नोट मिलने के मामले में मंगलवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) के सभापति के साथ सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक में कई दलों के फ्लोर लीडर शामिल हुए, लेकिन एक घंटे तक चली चर्चा के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला. अब सभी फ्लोर लीडर्स अपनी पार्टियों में चर्चा कर ये जानने की कोशिश करेंगे कि इस मुद्दे पर उनकी क्या राय है, जिसके बाद एक बार फिर से मीटिंग होगी.  

पेड़ों की कटाई पर सर्वोच्च न्यायालय सख्त, एमसी मेहता मामले में SC की ‘सुप्रीम टिप्पणी’, कहा- बड़ी संख्या में पेड़ काटना इंसानों की हत्या से बदतर

मंगलवार को जस्टिस यशवंत वर्मा मामले में सर्वदलीय बैठक हुई. राज्यसभा के सभापति के साथ हुई यह बैठक करीब एक घंटे तक चली. आज की बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल सका कि आखिर इस मुद्दे पर आगे क्या करना चाहिए. जल्द ही एक और बैठक होगी जिसमें आगे क्या करना है इस पर चर्चा होगी.

‘जो भी करना है…’, राज्यसभा में विपक्ष पर बरसे अमित शाह, बोले- 15-20 साल तक किसी की बारी नहीं आएगी

जानें क्या है कांग्रेस का स्टैंड?

मिली जानकारी के अनुसार जस्टिस वर्मा के मामले में एक दिन पहले यानी सोमवार को कांग्रेस के आला नेताओं के बीच बैठक हुई. इस मीटिंग के बाद जस्टिस वर्मा के मुद्दे पर कांग्रेस का स्टैंड सामने आया. कांग्रेस चाहती है कि मामले की कमेटी जांच करते समय अहम बातों का ख्याल रखे. जिसमें नकदी किसकी थी और कहां से आई, क्या यह मामला किसी केस से जुड़ा है, यह नकदी रिकॉर्ड में क्यों नहीं, करेंसी जलने की एफआईआर क्यों नहीं हुई और जब तक जांच कमेट की रिपोर्ट सामने नहीं आ जाती है तब तक जस्टिस वर्मा को होल्ड पर रखा जाए.

‘गोल्ड स्मगलिंग का हवाला कनेक्शन…’, साउथ एक्ट्रेस रन्या राव कोर्ट में बाेली- हवाला के पैसे से खरीदा सोना

वहीं कैश कांड के बाद सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उनके इलाहाबाद हाई कोर्ट ट्रांसफर की सिफारिश की है. मामले की जांच के लिए गठित सुप्रीम कोर्ट की कमेटी मंगलवार को जस्टिस वर्मा के आवास पर छानबीन करने पहुंची. सीजेआई संजीव खन्ना द्वारा गठित 3 सदस्यीय जांच टीम ने जस्टिस यशवंत वर्मा के नई दिल्ली स्थित तुगलक क्रिसेंट रोड की जांच की.

संसद में नहीं दिखाई जाएगी ‘छावा’! 27 मार्च को होनी वाली फिल्म की स्क्रीनिंग स्थगित

जज के घर पहुंची SC की जांच टीम

सुप्रीम कोर्ट की जांच टीम जस्टिस वर्मा के घर पर दोपहर करीब 1 बजे जस्टिस के आवास पहुंची थी. इस दौरान जांच दल करीब पौने घंटा तक रुकी थी. इस जांच टीम में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस शील नागू, हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी.एस. संधावालिया और कर्नाटक हाई कोर्ट की न्यायाधीश अनु शिवरामन शामिल थी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m