दिल्ली। भारत सरकार ने चीन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव के बीच देश की विपक्षी पार्टियों को ताजा हालात से अवगत कराने के लिए आज सभी दलों की मीटिंग बुलाई है।
चीन के साथ सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। आज शाम 5 बजे होने वाली इस बैठक में कई विपक्षी दलों के नेता भी शामिल होंगे। इस मीटिंग में भारत-चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद पर सरकार अपना रूख बताएगी और विपक्ष को ताजा हालात से अवगत कराएगी। प्रधानमंत्री की इस मीटिंग में कांग्रेस समेत कई दलों को बुलाया गया है।
जानकारी के मुताबिक सरकार ने उन्हीं पार्टियों को आज की मीटिंग में बुलाया है जिनके पांच से ज्यादा सांसद हैं। इस मीटिंग में प्रधानमंत्री की धुर विरोधी ममता बनर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत विपक्ष के कई नेताओं को आमंत्रित किया गया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हेमंत सोरेन, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, टीडीपी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू भी इस मीटिंग में शामिल होंगे।