दिल्ली. कहते हैं किस्मत में जो कुछ भी लिखा होता है वो होकर रहता है. अगर आपकी किस्मत में करोड़पति बनना लिखा है तो कोई माई का लाल आपको करोड़पति बनने से रोक नहीं सकता है. अगर अरुणांचल प्रदेश के एक गांव के लोगों की कहानी जानेंगे तो आप भी इस बात पर यकीन किए बिना नहीं रहेंगे.

दरअसल अरुणांचल प्रदेश के तवांग जिले के बोमजा गांव के लोगों के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. इस गांव के सारे लोग एकसाथ एक ही झटके में करोड़पति बन गए. खास बात ये है कि इस गांव में सेना अपना कैंप बनाने के लिए जमीनों का अधिग्रहण लोगों से कर रही है. बस, इसी अधिग्रहण के एवज में सेना ने गांव के लोगों को मुआवजा दिया.

अरुणांचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने एक कार्यक्रम में गांव के लोगों को चेक दिए. इस कार्यक्रम में गांव के 31 लोगों की 200 एकड़ जमीन के मुआवजे के तौर पर लोगों को चेक दिए गए. इसके एवज में करीब 41 करोड़ रुपये के चेक लोगों को दिए गए. खास बात ये है कि इसमें ज्यादातर को 1 करोड़ रुपये की राशि मुआवजे के तौर पर मिली तो कुछ को लगभग 7 करोड़ रुपये तक का मुआवजा मिला.

मुख्यमंत्री ने जहां केंद्र सरकार की तारीफ की वहीं गांव के लोग चेक मिलने के बाद गदगद नजर आए. आखिरकार गांव में हर कोई जब करोड़पति हो जाए तो किसको बुरा लगेगा. वाकई में इस गांव के लोगों की किस्मत से अच्छे अच्छों को जलन हो सकती है.