थाईलैंड की गुफा में फंसे सभी बच्‍चों और उनके कोच को बचा लिया गया है. तीन दिन तक चले बचाव अभियान के बाद राहतकर्मियों को मंगलवार को सभी को बाहर निकाल लेने में कामयाबी मिल गई. थाइलैंड के उत्तर में चियांग राई इलाके की एक गुफ़ा में 23 जून से बच्चों की एक फुटबॉल टीम फंसी हुई थी. इस दल में 12 बच्चे और उनके एक कोच शामिल हैं. ये गुफा बेहद सकरी और पानी से भरी हुई है.

रविवार को 4 बच्चों को निकाला गया था और सोमवार को भी 4 बच्चों को गुफ़ा से बाहर लाया गया. बचाव अभियान मंगलवार की सुबह फिर से शुरू किया गया. चश्मदीद के मुताबिक, नौवें बच्चे को स्ट्रेचर पर बाहर लाया जाता देखा गया है.
रविवार दोपहर बाद मौसम थोड़ा ठीक होते ही गोताखोरों की अंतरराष्ट्रीय टीम और थाइलैंड नेवी के सील कमांडो बचाव अभियान में जुट गए. 11 से 16 साल तक के ये सभी बच्चे और उनका कोच गुफा के द्वार से चार किलोमीटर अंदर एक सूखी जगह पर फंसे थे. लेकिन गुफा काफी लंबी है और उसका रास्ता ऊंचा नीचा है, ऐसे में उसमें कई जगहों पर पानी भरा हुआ है जिसकी वजह से ये ऑपरेशन काफ़ी जटिल हो गया.
इस अभियान में 90 लोग शामिल हैं जिनमें से 50 दूसरे देशों से आए गोताखोर और विशेषज्ञ हैं और चालीस थाईलैंड के हैं. निकाले गए बच्चों को सीधे अस्पताल ले जाया गया.

23 जून को 11 से 16 वर्ष की आयु के बच्चे और उनके 25 वर्षीय कोच फुटबॉल अभ्यास के बाद भारी बारिश के दौरान उत्तरी थाईलैंड में थम लुआंग गुफा में प्रवेश करते हैं. यह घटना तब सामने आती है, जब उन बच्चों में से किसी की मां ने बेटे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराती हैं. लोकल पुलिस गुफा के नजदीक साइकिल, जूते और फुटबॉल पाते हैं. इसके बाद से इस गुफा में बच्चों के होने के बारे में पता चलता है.