मनोज यादव, कोरबा– शादी की तैयारी में पूरा परिवार जुटा हुआ था. घर पर मेहमान भी पहुंच चुके थे. शादी का मंडप भी सज गया था. दुल्हन को हल्दी लगने ही वाली थी. दुल्हन हल्दी के कुछ घंटे पहले ही अपने प्रेमी के साथ लापता हो गई. यह घटना है मोती सागर पारा बस्ती की, जहां दुल्हन की लापता होने की सूचना परिजनों ने कोतवाली पुलिस को दी है.
कोतवाली पुलिस की मानें तो युवती बस्ती में ही रहने वाले किसी युवक के साथ लापता हो गई है. परिजनों की सूचना पर गुमशुदगी की केस दर्ज की गई है.
पुलिस को बताया कि शादी वाले घर में दुल्हन का पूरा परिवार सो रहे थे. जब सुबह उठे तो वह अपने कमरे में नहीं मिली. कुछ समय के लिए लगा कि आसपास कहीं गई होगी, लेकिन जब घंटों बीत जाने के बाद भी नहीं दिखी तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई.बताया जा रहा है कि दुल्हन का किसी युवक के साथ पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों शादी करने ही वाले थे.
जब परिजनों को इसकी भनक लगी तो आनन-फानन में उसकी शादी कहीं दूसरी जगह तय कर दी गई. लेकिन शादी के दिन ही दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग गई. परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी, जहां गुमशुदगी का मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है.