Patna News: राजधानी पटना में 22 अप्रैल तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है. शिक्षा विभाग ने यह कदम भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के ऐतिहासिक एयर शो के आयोजन को ध्यान में रखते हुए उठाया है, जिससे छात्र इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बन सके.
जेपी गंगा पथ पर होगा ऐतिहासिक एयर शो
गौरतलब है कि पटना के जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर 22 और 23 अप्रैल 2025 को होने वाले भव्य आयोजन में वायुसेना के नौ अत्याधुनिक विमान अपनी अमेजिंग करतबों का प्रदर्शन करने वाले हैं. साथ ही भारतीय वायुसेना के कार्यशैली, अनुशासन और तकनीकी कौशल से परिचित कराने के उद्देश्य से इसका प्रदर्शन किया जाना है. 22 अप्रैल को बच्चों और युवाओं को सूर्य किरण टीम के विमानों के करतबों का लाइव प्रदर्शन दिखाया जाएगा.
वीर कुंवर सिंह की स्मृति में आयोजन
एरोबेटिक टीम के ऐतिहासिक एयर शो को बच्चों को दिखाने उद्देश्य न केवल उनमें राष्ट्रभक्ति को प्रोत्साहित करना, बल्कि वायुसेना में करियर के अवसरों के प्रति जागरूकता की भी बढ़ावा देना भी है. यह मुख्य कार्यक्रम 23 अप्रैल को आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. बता दें कि यह आयोजन 1857 की आज़ादी की लड़ाई के महानायक वीर कुंवर सिंह की स्मृति में हो रहा है, जिन्होंने अपने साहस, रणकौशल और अदम्य जज़्बे से अंग्रेज़ी हुकूमत को ज़बरदस्त चुनौती दी थी.
9 लड़ाकू विमान होंगे शामिल
सुबह 9 बजे से आयोजित इस विशेष आयोजन में भारतीय वायुसेना के 9 लड़ाकू विमान शामिल होंगे, जो अपने समन्वित प्रदर्शन और रोमांचकारी कलाबाज़ियों के ज़रिए देश की सैन्य शक्ति, कौशल और शौर्य का प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ ही वायुसेना की आकाशगंगा टीम के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है, जिससे कार्यक्रम और भी भव्य हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- Bihar Breaking: बिहार में इस बार किसके साथ होगा खेला? अचानक सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे बीजेपी के कई बड़े नेता
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें