स्पोर्ट्स डेस्क– टीम इंडिया ने अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका में कमाल किया है। वनडे सीरीज के साथ-साथ टी-20 सीरीज में भी अपने नाम किया है। इसके साथ ही कोहली एंड कंपनी ने वो कारनामा कर दिखाया है जो अबतक भारतीय क्रिकेट इतिहास में नहीं हुआ था। साउथ अफ्रीका के इस लंबे टूर के बाद टीम इंडिया को श्रीलंका जाना है। जहां 6 मार्च से छोटी सी टी-20 ट्राई सीरीज खेलनी है। जिसमें तीसरी टीम बांग्लादेश की है। और इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया गया है। जिसमें टीम के कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। तो वहीं कई नए चेहरे टीम में शामिल किए हैं। कोहली, धोनी के अलावा इस टूर में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भी आराम दिया गया है। और टी-20 ट्राई सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या की जगह एक पेस ऑलराउडंर विजय शंकर को टीम में शामिल किया गया है। जिनसे टीम को बेहतर खेल की उम्मीद रहेगी।
जानिए कौन हैं विजय शंकर ?
ऑलराउंडर विजय शंकर तमिलनाडु के हैं इनका जन्म 26 जनवरी 1991 को हुआ।
युवा विजय शंकर साल 2014 आईपीएल में महेंन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल हुए थे। 27 साल के विजय शंकर 32 फर्स्ट क्लास मैचेस में 1671 रन बनाए हैं, तो वहीं 32 विकेट भी हासिल किए हैं। इंडिया ए की तरफ से भी कई मैचेस खेल चुके हैं। विजय शंकर दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और मीडियम पेस गेंदबाजी करते हैं।
पहले भी सेलेक्ट हो चुके हैं टीम
ऐसा नहीं है कि विजय शंकर पहली बार टीम इंडिया में सेलेक्ट हुए हैं। इससे पहले भी विजय शंकर को टीम इंडिया में चुना जा चुका है लेकिन प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला था। अभी हाल ही में जब श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर आई थी, तब उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला था। उम्मीद है कि इस बार ट्राई सीरीज में विजय शंकर का डेब्यू हो जाएगा।
कोहली भी कर चुके हैं तारीफ
ऑलराउंडर विजय शंकर की तारीफ विराट कोहली भी कर चुके हैं। एक तरह से देखा जाए तो टीम इंडिया में हार्दिक पंड्या के अलावा टीम इंडिया के पास अभी कोई भी तेज गेंदबाज ऑलराउंडर नहीं है जो पेस गेंदबाजी भी कर लेता हो और जरूरत पड़ने पर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी भी कर ले, हार्दिक पंड्या के आने से टीम की प्लेइंग इलेवन काफी बैलेंस हुई है। लेकिन पंड्या का विकल्प अभी टीम इंडिया को नहीं मिला है, जिसकी तलाश में टीम है। और इसीलिए विजय शंकर को मौका दिया गया है। क्योंकि विजय शंकर मीडियम पेस गेंदबाजी भी कर लेते हैं। और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी। ऐसे में इस युवा खिलाड़ी के पास भी श्रीलंका दौरे में शानदार मौका है कि वो खुद को साबित करें। और बल्ले और गेंद से दमदार प्रदर्शन करें।
विजय शंकर को ये बात अच्छी तरह से मालूम है कि उन्हें बार-बार मौका नहीं मिलेगा। इसीलिए वो इस मौके को भुनाना चाहते हैं। जिसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। श्रीलंका दौरे में टी-20 ट्राई सीरीज के लिए टीम में सेलेक्ट हुए हैं तो उसकी तैयारी में भी जुटे हुए हैं। अभी हाल ही में विजय शंकर ने लंबे शॉट लगाने की प्रैक्टिस भी की है। घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में भी दिखे हैं।