Bihar Schools Closed: बिहार में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए स्कूलों को बंद किया जा रहा है। साथ ही कई स्कूलों की छुट्टी को बढ़ाया जा रहा है। इसी बीच नवादा डीएम ने भी आज सोमवार (29 दिसंबर) से सभी स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी है। जिले में लगातार गिरते तापमान और बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है।
4 जनवरी तक सभी स्कूल बंद
जिलाधिकारी रवि प्रकाश के निर्देश पर जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों, प्री-स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों में सुबह 10 बजे से पहले और दोपहर 3 बजे के बाद शैक्षणिक गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। यह आदेश 29 दिसंबर 2025 से 3 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा। वहीं 4 जनवरी को रविवार रहने के लिए स्कूल बंद रहेगा। यानि जिले में अब 5 जनवरी से शैक्षणिक गतिविधियां शुरु होंगी।
डीएम का सख्त आदेश
प्रशासन के अनुसार, सुबह और शाम के समय तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका है। जिले के सभी विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वे आदेश के अनुरूप अपनी कक्षाओं और शैक्षणिक गतिविधियों का पुनर्निर्धारण करें। हालांकि, प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं के लिए संचालित विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं आवश्यक सावधानियों के साथ आयोजित की जा सकती हैं।
22 जिलों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी
बिहार में पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड जारी है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनो के लिए हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ने की चेतावनी जारी की है। इस दौरान लोगों से बिना जरूरत के घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है। कल की बात करें तो रविवार को राजधानी पटना समेत कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिला, जिसके कारण दिन और रात के समय कंपकंपी महसूस की गई। मौसम विभाग ने आज सोमवार (29 दिसंबर) को प्रदेश के 22 जिलों में शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: रोहतास में युवती के साथ गैंगरेप, गांव में आए प्रवासी मजदूरों ने किया गंदा काम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


