संदीप भम्मरकर, भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकार की सारी व्यवस्थाएं धराशाई होते हुए नजर आ रही है। दवाई और ऑक्सीजन की किल्लत से पूरे सूबे में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं अब शिवराज सरकार योग और काढ़े के भरोसे कोरोना ठीक करेगी।

कोरोना की रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई बड़ी है, लंबी चलेगी। कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई का मूल मंत्र है संक्रमण की चैन तोड़ना। सीएम ने ताकीद दी कि जितना बाहर निकलेंगे उतना कोरोना फैलेगा। 30 अप्रैल तक लोग घर में रहे। लक्षण है तो दवाई शुरू करें।

उन्होंने कहा कि कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट में समय लग सकता है, टेस्ट के साथ ही दवा शुरू करें। पॉजिटिव हैं तो कोविड केयर सेंटर में आ जाए। एक सुखद समाचार है लोग आइसोलेशन में ठीक हो रहे है। सीएम ने कहा कि सरकार कल से ‘योग से निरोग’ अभियान शुरू करेगी। सरकार जल्द ही काढ़ा बांटने का काम भी शुरू करेगी।

बड़ी खबर : इस राज्य की राजधानी के कई अस्पताल में 1 से 2 घंटे का ही ऑक्सीजन बाकी, खतरे में कई जिंदगियां, प्रबंधन ने मरीजों के परिजनों को दूसरी जगह शिफ्ट करने कहा

शिवराज के मंत्री का बड़ा आरोप – राजस्थान की कांग्रेस सरकार रोक रही ऑक्सीजन टैंकर, भोपाल में निजी नर्सिंग होम पैदा कर कृत्रिम कमी, करेंगे माइक्रोमॉनिटरिंग