रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में चल रही मतों की गणना में कांग्रेस अपनी बढ़त को बरकरार रखे हुए है. कांग्रेस के आठ प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है, वहीं 58 प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं. दूसरी ओर भाजपा का आंकड़ा सिमटते हुए 15 पर पहुंच गई है.
रायपुर में चल रही मतगणना में 11वें राउंड की काउंटिंग तक धरसींवा से कांग्रेस प्रत्याशी अनिता शर्मा 10 हजार से अधिक मतों से आगे थीं. वहीं 8वे राउंड की काउंटिंग के बाद रायपुर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय भाजपा के कद्दावर मंत्री राजेश मूणत से 38 सौ मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं 9वें राउंड की काउंटिंग के बाद रायपुर उत्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा 11 हजार मतों से आगे चल रहे हैं.
रायपुर ग्रामीण के 9वे राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण शर्मा 2 हजार मतों से आगे चल रहे हैं. रायपुर दक्षिण में 7वे राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल 6 हजार मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं आरंग विधानसभा से 7वे राउंड की काउंटिग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया से 9 हजार मतों से आगे चल रहे हैं.