रायपुर। जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपनी ओर से मदद का हाथ बढ़ाया है. उन्होंने अपने साथ पार्टी के सभी पांचों विधायकों का एक माह का वेतन देने की घोषणा की है.
जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी ने ट्वीट के जरिए इस बात की घोषणा करते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी ने भी एक माह का पेंशन राज्य सरकार को देने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही उन्होंने अन्य सभी विधायकों से अपना एक-एक माह का वेतन दान देने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें … कोरोना संकट में मदद : कवर्धा के उद्योगपति और महामाया मंदिर ट्रस्ट ने दिया 5-5 लाख, पीसीसी अध्यक्ष, समाजसेवी भी सहायता करने आए आगे