रायपुर. हज 2022 के लिए छत्तीसगढ़ के सभी यात्रियों का चयन हो गया है. छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद असलम खान ने बताया कि इस साल हज के लिए राज्य को कुल 431 पात्र आवेदन मिले हुए केंद्रीय हज कमेटी द्वारा जनसंख्या के अनुपात में प्रदेश को 167 हज सीट आवंटित किया जाना था.
अध्यक्ष मोहम्मद असलम खान द्वारा केंद्रीय हज कमेटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय से समक्ष में भेंटकर प्रदेश के सभी हज आवेदनों को स्वीकृत किए जाने की मांग की गई. जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय द्वारा विचार-विमर्श कर सहमति दी गई और प्रदेश के सभी पात्र आवेदनों को स्वीकृत करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य की सभी 431 सीटों को मंजूर किया गया है.
इसे भी पढ़ें : श्री बालाजी मंदिर में आरोग्य के देवता धनवंतरी का हुआ अभिषेक, पांच दिवसीय वार्षिकोत्सव में बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु
मोहम्मद असलम खान ने आगे बताया कि राज्य हज कमेटी द्वारा केंद्रीय हज कमेटी से प्राप्त दिशा निर्देश अनुसार शीघ्र ही हज यात्रियों से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने और हज यात्रियों का प्रशिक्षण और टीकाकरण के शिविरों का आयोजन किया जाएगा. मोहम्मद असलम खान ने हज वर्ष 2022 के सभी चयनित हज यात्रियों को तहे दिल से मुबारकबाद दी और इसे प्रदेश के हज यात्रियों को ईद का तोहफा बताया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें