हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी में बेसिक पुलिसिंग पर जोर देने और गुंडे-बदमाशों पर कार्रवाई करने के लिए सभी थाना प्रभारी आज शाम बाइक से पेट्रोलिंग पर निकले. पुलिस की टीम रायपुर के पहुंच विहीन मार्गों, सूनसान इलाके, खुले मैदान, तालाब किनारे और हाईवे में पहुंची, जहां नशाखोरी करने पाए जाने पर कार्रवाई की गई. इस दौरान सभी सब डिवीजनों में सीएसपी ने थाना प्रभारियों को गश्त पर रवाना किया.

पुरानी बस्ती सीएसपी मनोज ध्रुव ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते चाकूबाजी के मद्देनजर एसएसपी अजय यादव के निर्देश पर पूरे शहर में अनुभाग स्तर पर अलग-अलग सीएसपी के नेतृत्व में बाइक पेट्रोलिंग निकाली गई. इसमें उन जगहों को चिन्हांकित किया गया है, जहां पर आम तौर पर कुछ संदिग्ध लोग या गुंडे बदमाश खड़े रहते है. इनकी आज चेकिंग की जा रही है. अब तक चेकिंग के दौरान कुछ लोग नशाखोरी करते दिखे हैं, जिन्हें पकड़ कर कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: टीआई और चौकी प्रभारी पर गिरी गाज, डीजीपी के निर्देश के बाद एसपी ने किया सस्पेंड, लगा था ये आरोप 

बता दें कि शुक्रवार को भीड़ भाड़ और संदिग्ध इलाकों में पहुंचकर पुलिस की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान 101 गुंडे, बदमाश और संदिग्ध व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई थी. पुलिस का यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: फिर नक्सलियों के निशाने पर थे जवान, सड़क के बीचों-बीच बरामद हुआ 10 किलो का आईईडी बम