कवर्धा. कवर्धा में हुए झंडा विवाद के तीन आरोपियों ने सार्वजनिक रूप से लिखित में माफी मांगी है. आरोपियों ने माफी मांगते हुए कहा है, कि आपसी विवाद के बाद झंडा विवाद हुआ था. जिसमें वे व्यक्तिगत रूप से शामिल थे, इसमें मुस्लिम समाज का कोई लेना देना नहीं है. मामले के बाद मुस्लिम समाज ने आरोपियों से किनारा कर लिया था.

झंडा विवाद के आरोपी सलमान, रिजवान और रेहान ने 7 दिसंबर 2021 को लिखित में मांगी है. इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. बाद में इन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.

 

कवर्धा विवाद मामला संसद में उठा, देखें Video भाजपा सांसद ने क्या कहा

बता दें कि 3 अक्टूबर को कवर्धा के लोहारा नाका चौक पर दो गुटों में विवाद हुआ. इसके बाद दो युवकों के बीच लाठी-डंडे और चाकू भी चले. घटना ने ऐसा रूप लिया कि दो संप्रदायों के बीच विवाद बढ़ गया था. 5 अक्टूबर को कवर्धा में कई जगहों पर असमाजिक तत्वों के द्वारा तोड़फोड़ की गई थी. मामले में डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई थी.