All Time Plastics IPO Subscription: ऑल टाइम प्लास्टिक्स लिमिटेड का IPO अपने अंतिम दिन 11 अगस्त को निवेशकों की दिलचस्पी बटोरने में सफल रहा है. हालांकि, जहां एक तरफ सब्सक्रिप्शन में तेजी आई है, वहीं दूसरी तरफ ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगातार नीचे फिसल रहा है. कुल 400.60 करोड़ रुपये के इस इश्यू का अब तक 2.03 गुना सब्सक्रिप्शन हो चुका है.
सुबह 11:55 बजे तक रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 2.81 गुना, एनआईआई (NII) कैटेगरी 2.37 गुना और क्यूआईबी (QIB) कैटेगरी 0.39 गुना बुक हो चुकी थी. पहले दिन यह आंकड़ा सिर्फ 0.37 गुना और दूसरे दिन 1.06 गुना था, लेकिन तीसरे दिन निवेशकों ने तेजी से आवेदन किए.
Also Read This: Share Market Update: बाजार में जबरदस्त वापसी! सेंसेक्स 80,000 पार, निफ्टी में भी 70 अंकों की छलांग

All Time Plastics IPO Subscription
GMP में लगातार गिरावट
बाजार के जानकारों के मुताबिक, अनलिस्टेड मार्केट में इस IPO का GMP फिलहाल 7 रुपये है, जो कैप प्राइस से करीब 2.5% ज्यादा है. इश्यू खुलने के दिन GMP 25 रुपये था, जो अब तक का उच्चतम स्तर रहा, लेकिन उसके बाद से इसमें लगातार गिरावट देखी जा रही है.
IPO का स्ट्रक्चर (All Time Plastics IPO Subscription)
यह इश्यू फ्रेश शेयर और ऑफर फॉर सेल (OFS) का कॉम्बिनेशन है. कंपनी 1.02 करोड़ नए शेयर जारी कर 280 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जबकि प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारक 0.44 करोड़ शेयर बेचकर 120.60 करोड़ रुपये जुटाएंगे.
Also Read This: Tata की इस 5-स्टार सेफ्टी वाली SUV पर मिल रहा ₹1 लाख से ज्यादा तक का डिस्काउंट
प्राइस बैंड और लॉट साइज (All Time Plastics IPO Subscription)
- प्राइस बैंड: ₹260–₹275 प्रति शेयर
- लॉट साइज: 54 शेयर
- रिटेल निवेशक के लिए न्यूनतम निवेश: ₹14,040
- अलॉटमेंट डेट: 12 अगस्त 2025
- लिस्टिंग डेट (संभावित): 14 अगस्त 2025, BSE और NSE पर
Also Read This: Oppo K13 Turbo सीरीज भारत में आज होगी लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फंड का उपयोग
कंपनी जुटाई गई राशि का उपयोग मुख्य रूप से तीन कामों में करेगी:
- 143 करोड़ रुपये से कर्ज की समयपूर्व चुकौती
- मानिकपुर प्लांट के लिए नई मशीनरी व उपकरण की खरीद (113.71 करोड़ रुपये)
- सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए शेष राशि
कंपनी प्रोफाइल (All Time Plastics IPO Subscription)
ऑल टाइम प्लास्टिक्स लिमिटेड प्लास्टिक हाउसवेयर प्रोडक्ट्स बनाने में विशेषज्ञ है. B2B मॉडल के तहत यह व्हाइट-लेबल कंज्यूमरवेयर बनाती है, वहीं B2C में “All Time Branded Products” के नाम से बाजार में मौजूद है. मार्च 2025 तक कंपनी के पास 8 कैटेगरीज में 1,848 प्रोडक्ट्स थे, जिनमें किचन टूल्स, फूड कंटेनर, हैंगर, बाथरूम और बच्चों के उत्पाद शामिल हैं.
वित्त वर्ष 2024 से 2025 के बीच कंपनी का राजस्व 8% बढ़कर 559.24 करोड़ रुपये और मुनाफा (PAT) 6% बढ़कर 47.29 करोड़ रुपये हो गया.
Also Read This: Samsung के इस फोल्डेबल फोन पर मिल रहा है 70 हजार रुपये का डिस्काउंट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें