सत्यपाल सिंह,रायपुर। राजधानी में पिछले तीन दिन से ट्रेजरी के सारे कामकाज ठप पड़े हुए है. जिस कारण प्रदेश के कई बड़े-बड़े आयोजन प्रभावित हो रहे हैं. तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और उपराष्ट्रपति का दौरा आदि कामों के भुगतान के लिए दबाव बढ़ता जा रहा है. ऑक्सीजोन के पास विकास कार्य के लिए की जा रही खुदाई की वजह से बीएसनल के कनेक्शन कटने से सर्वर बैठा हुआ है.

कोषालय अधिकारी रवि नेताम ने बताया कि छुट्टी को नहीं गिने तो दो दिन से कनेक्शन कटने से कारोबार ठप हो गया है. इस कारण कामकाज प्रभावित हो रहा है. इसकी सूचना विभाग के ज़िम्मेदार अधिकारी और BSNL के अधिकारी को दे दी गई है. उन्होंने कहा है कि बहुत जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा.

वहीं कर्मचारियों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से कनेक्शन कटा हुआ है. लैंडलाइन कटा हुआ है. लगातार बड़े-बड़े कार्यक्रमों का बिल फँसने के कारण दबाव बढ़ता जा रहा है. आज 26 तारीख़ हो गया है. सभी विभाग का पेमेंट भी करना है. ये पहली बार नहीं है कि यहाँ सर्वर ठप हुआ है. दिवाली के समय भी यही स्थिति बनी थी. लेकिन आज तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है.