सुप्रिया पांडे,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में 31 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. इस लॉकडाउन की अवधि में अब रायपुर में कपड़ा, वाहन, ज्वेलरी समेत सभी प्रकार के शो रूम खोलने की अनुमति दे दी गई. ऑड ईवन प्रक्रिया के तहत शो रूम खोले जाएंगे. संचालकों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा. नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर संचालकों पर कार्रवाई कर 30 दिनों के लिए शो रूम को सील कर दिया जाएगा.
कलेक्टर ने जारी आदेश में यह स्पष्ट किया है कि कुछ शर्तों के आधार पर स्टैण्ड-एलोन शो-रुम के संचालन की अनुमति दी गई है. इसके तहत कपड़े, ज्वेलरी, वाहन समेत सभी तरह के शो रूम खुलेंगे. स्थापित बाजारों के शो रूम सप्ताह में तीन दिन खुलेंगे. यदि शोरूम मार्केट से दूर किसी दूसरी जगह पर है, तो वह सप्ताह में 6 दिन खोले जाएंगे. उस शोरूम पर ऑड इवन प्रक्रिया के नियम लागू नहीं होंगे. पूर्व के जारी आदेश में वाहन शोरूम विक्रय के लिए नहीं खोलने की बात कही गई थी. जिसमें संशोधन किया गया है, अब वाहन खरीदी के लिए भी शोरूम खुलेंगे.
इन नियमों का करना होगा पालन
- शो-रुम का संचालन रविवार को छोड़कर बाकी सभी दिन 5 बजे तक ही किया जाएगा.
- ऑड इवन प्रक्रिया के तहत ही शो रूम खोले जाएंगे.
- शो-रुम परिसर में निःशुल्क वितरण, विक्रय के लिए मास्क और शो-रुम में कार्यरत कर्मचारियों, ग्राहको के उपयोग के लिए सैनिटाइजर रखना होगा. लोगों में जागरुकता के लिए शो-रुम परिसर में पोस्टर,बैनर लगाना अनिवार्य होगा. शो-रुम में कार्यरत सभी व्यक्तियों को नियमित रूप से कोरोना जांच और वैक्सीनेशन कराना अनिवार्य होगा.
- शो-रुम में कार्यरत कर्मचारियों और आने वाले ग्राहकों को मास्क धारण करना और फिजिकल डिस्टेंसिग का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा.
- शो-रुम में फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए भीड़-भाड़ की स्थिति निर्मित होने या राज्य शासन के निर्देशों का उल्लंघन करने पर चालानी कार्रवाई होगी.
- इसके अलावा 30 दिन के लिए शो-रुम को सील करने की कार्रवाई की जाएगी. यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक