इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाईकोर्ट से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 4 जिला जज समेत 15 न्यायिक अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसके साथ ही हाईकोर्ट प्रशासन ने 22 HJS अफसरों को जिला जज स्तर पर प्रोन्नत किया गया है। साथ ही अपर जिला जज स्तर के 112 अफसरों का भी ट्रांसफर किया गया है। रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती ने यह नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके मुताबिक मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल देवरिया के पीठासीन अधिकारी मनोज कुमार राय को जिला जज हमीरपुर बनाया गया है। जिला जज हमीरपुर विष्णु कुमार शर्मा को जिला जज शाहजहांपुर नियुक्त किया गया है।

READ MORE : योगी कैबिनेट बैठक : बिजली के निजीकरण प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी, चित्रकूट से बारां तक नए लिंक एक्सप्रेसवे का किया जा सकता है ऐलान

बबीता रानी लखनऊ की नई जिला जज

इसके अलावा मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल मथुरा के पीठासीन अधिकारी राकेश कुमार त्रिपाठी को चित्रकूट का जिला जज बनाया गया है। शाहजहांपुर की जिला जज बबिता रानी को लखनऊ का जिला जज नियुक्त किया गया है। प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश अंबेडकर नगर अनिल कुमार सिंह को कॉमर्शियल कोर्ट नंबर एक आगरा का पीठासीन अधिकारी, मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल मेरठ साउथ के पीठासीन अधिकारी सुनील कुमार पंचम को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश गोंडा और प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश वाराणसी अरविंद कुमार श्रीवास्तव को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल बलरामपुर का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है।

READ MORE : यूपी में इनाम पाने के लिए ड्राइवर और कंडक्टर करेंगे ये काम, बस सफर करने वाले यात्रियों को होगी सुविधा

प्रोन्नत एचजेएस अधिकारियों की लिस्ट

प्रोन्नत हुए एचजेएस अधिकारियों में एडीजे इटावा अहसान हुसैन को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल मेरठ साउथ का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। अपर प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश देवरिया ज्ञान प्रकाश सिंह को हमीरपुर का प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश और एडीजे बलरामपुर राजेश भारद्वाज को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश अम्बेडकरनगर बनाया गया है। आगरा जिले के एडीजे अखिलेश पांडेय को सिद्धार्थनगर का प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।