Allahabad Lok Sabha Election. उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद सीट इन दिनों सुर्खियों में है. इस सीट में भाजपा और कांग्रेस का सीधा मुकाबला दिखाई दे रहा है. सपा से कांग्रेस में शामिल हुए उज्ज्वल रमण सिंह को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. वहीं भाजपा ने इस सीट पर रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काटकर नीरज त्रिपाठी को मौका दिया है. इस सीट पर छठवें चरण में 25 मई को मतदान होगा. वहीं इलाबाद सीट पर बसपा ने रमेश कुमार पटेल को प्रत्याशी बनाया है.
इलाहाबाद में साल 1952 से लेकर 1971 तक कांग्रेस का दबदबा रहा. जिसके बाद साल 1952 में पहली बार हुए लोकसभा चुनाव में श्रीप्रकाश कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे और सांसद बनाए गए. जिसके बाद साल 1957 में लाल बहादुर शास्त्री इस सीट से चुनावी मैदान में उतरे और उन्होंने दो बार जीत हासिल की. जिसके बाद साल 1967 में हरिकृष्णा शास्त्री और 1971 में हेमवती नंदन को जीत मिली. साल 2019 तक इलाहाबाद लोकसभा सीट पर 3 बार उपचुनाव हुए हैं. इसके बाद साल 1973 में जनेश्वर मिश्रा ने की जीत हई थी. इस साल भारतीय क्रांति दल से जनेश्वर मिश्रा चुनावी मैदान में उतरे और जीत दर्ज कराई. साल 1984 में अमिताभ बच्चन कांग्रेस के टिकट पर यहां से सांसद बने. साल 1988 के उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में वीपी सिंह ने जीत अपने नाम कराई.
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election: वरुण गांधी पहुंचे सुल्तानपुर, लोगों से कहा- मेरा फोन नंबर लिखिए, मैं मदद के लिए हमेशा तैयार
इलाहाबाद सीट पर साल 1186 में बीजेपी ने पहली बार जीत हासिल की थी. जिसके बाद बीजेपी के मुरली मनोहर जोशी को 1996 से 1999 तक लागातर जीत हासिल हुई. इसके बाद साल 2004 और 2009 में समाजवादी पार्टी के रेवती रमण सिंह की जीत हुई. इलाहाबाद लोकसभा सीट में 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के श्यामा चरण गुप्ता ने सपा की रेवती रमण सिंह को 62 हजार 9 मतों से वोटों से हराया था. लोकसभा चुनाव 2019 मे इलाहाबाद से भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी ने जीत हासिल की थी. जिसमें उन्होंने सपा के उम्मीदवार राजेंद्र सिंह पटेल हराया मात दी थी.
बता दें कि इलाहाबाद के संसदीय क्षेत्र में कुल पांच लोकसभा सीटें हैं. जिनमें मेजा, करछना, इलाहाबाद दक्षिण, बारह और कोरांव शामिल हैं. वर्तमान में इन पांच सीटों में चार सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस का सीधी टक्कर दिखाई दे रही है. समाजवादी पार्टी के नेता कुंवर रेवती रमण सिंह के बेटे उज्ज्वल रमण सिंह को टिकट देकर कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. उनके सामने बीजेपी के दिग्गज नेता केशरीनाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक