प्रयागराज. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्रों पर गार्डों ने कई राउंड फायरिंग कर दी. इससे गुस्साए छात्रों ने विश्वविद्यालय कैंपस में जमकर तोड़फोड़ की. यही नहीं कई हिस्सों में आग भी लगा दी.
बताया जा रहा रहा है कि विश्वविद्यालय के छात्रों और सिक्योरिटी गार्डों में विवाद हो गया. इसके बाद गार्डों ने छात्रों पर फायरिंग कर दी. जिसमें कई छात्र घायल हो गए. इससे भड़के स्टूडेंट्स ने पथराव कर दिया. विवि की कैंटीन के पास बाइक में आग लगाई गई. छात्रों ने कैम्पस में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की.
इसे भी पढ़ें – Big Breaking : इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बवाल, फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर गार्ड ने की फायरिंग
छात्रसंघ भवन के मुख्य गेट को खोलने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद छात्रों का विश्वविद्यालय के गार्डों से जमकर झड़प हुआ. फिलहाल विश्वविद्यालय परिसर में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. छात्रनेता विवेकानंद पाठक का सिर फट गया है. छात्रों का आरोप है कि सुरक्षा गार्डों ने कई राउंड फायरिंग की है.
इसे भी पढ़ें – फीस वृद्धि के विरोध में इलाहबाद यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स का अनशन जारी, अखिलेश यादव ने आंदोलन को दिया समर्थन
छात्रों का आरोप है कि छात्र नेता विवेकानंद पाठक यूनिवर्सिटी परिसर स्थित बैंक में जाने के लिए पहुंचे थे, तभी गार्डों ने गेट खोलने से मना कर दिया. इसी को लेकर उनके बीच नोकझोंक हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करा दिया. आरोप है कि कुछ देर बाद यूनिवर्सिटी के 200 से अधिक गार्डों ने गेट बंद करके छात्रों को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक