प्रयागराज. इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के बाद यहां सुरक्षा बढ़ाई गई है. इस मामले में प्रयागराज के कर्नलगंज थाने में छात्र नेता विवेकानंद पाठक की शिकायत पर 43 गार्डों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं विश्वविद्यालय में पीएसी के साथ ही आरएएफ को भी तैनात किया गया.

बता दें कि कल हुई हिंसा के बाद कैंपस में कई थानों की पुलिस फोर्स भी तैनात की गई. यूनियन हॉल को छावनी में तब्दील किया गया है. बवाल के बाद छात्रों ने आज बैठक बुलाई है. सिमें पूर्व और निवर्तमान शासन पदाधिकारी शामिल होंगे. आज की बैठक में आगामी रणनीति तय की जाएगी.

आरोप है कि सुरक्षा गार्डों ने छात्रों की पिटाई के साथ ही फायरिंग की. इसमें आठ छात्र जख्मी हुए हैं. बवाल पूर्व छात्रनेता व कांग्रेस के प्रदेश सचिव विवेकानंद पाठक से अभद्रता से शुरू हुआ. वह यूनियन हॉल के पास स्थित एसबीआई शाखा में जा रहे थे. आरोप है कि सुरक्षा गार्डों ने उन्हें भीतर जाने से रोक दिया.

इसे भी पढ़ें – फीस वृद्धि के विरोध में इलाहबाद यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स का अनशन जारी, अखिलेश यादव ने आंदोलन को दिया समर्थन

इसे लेकर नोकझोंक हुई तो एक असिस्टेंट प्रोफेसर के बीचबचाव पर मामला शांत हो गया और विवेकानंद भीतर चले गए. आरोप है कि कुछ देर बाद बड़ी संख्या में गार्ड डंडे व लोहे की रॉड व असलहों से लैस होकर आए और छात्रों को पीटना शुरू कर दिया. निहत्थे छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया.

इसे भी पढ़ें – इलाहाबाद विवि प्रशासन ने अज्ञात उपद्रवी छात्रों के खिलाफ दी तहरीर, मारपीट के विरोध में छात्रों ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

आरोप है कि विरोध पर फायरिंग भी की गई. इसकी जानकारी पर बड़ी संख्या में छात्र जुट गए और उन्होंने पथराव करते हुए गार्डों को खदेड़ लिया. इसके बाद बवाल शुरू हो गया. पथराव करते हुए आगे बढ़े छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक, रजिस्ट्रार समेत कई कार्यालयों के दरवाजे-खिड़कियां तोड़ दिए.