गौरव जैन, गौरेला पेंड्रा मरवाही. कोटा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी गौरेला पेंड्रा मरवाही में शिकायत की गई है. शिकायतकर्ता ने जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत करते हुए बताया है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में मतदाताओं को सीधा प्रलोभन देने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से महतारी वंदन योजना का पंजीयन फार्म चुनाव प्रचार के दौरान ही मतदाताओं से भरवाया जा रहा है. इतना ही नहीं, इस फॉर्म में बकायदा महिला मतदाता का नाम पता सहित सभी व्यक्तिगत जानकारी मतदान होने के पूर्व ही एडवांस में भरवाई जा रही है.

महतारी वंदन योजना के इस पंजीयन फार्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी हुई है. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि इस फॉर्म को भरने से परिवार की महिलाओं को ₹1000 प्रति माह और सालाना ₹12000 देने का प्रलोभन दिया जा रहा है.

भारतीय जनता पार्टी के इस प्रचार के विरुद्ध शिकायकर्ता शिरीष दुबे ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का यह अभियान लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत भ्रष्ट आचरण और निर्वाचन अपराध के प्रावधानों की धारा 123 की उप धारा रिश्वत में जो दिशा निर्देश है यह मतदाताओं को रिश्वत देने की श्रेणी में आता है. इस अभियान के जरिए भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट रूप से अपने पक्ष में मतदान करने पर हर परिवार की महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 देने का प्रलोभन दे रही है. अलग-अलग क्षेत्र से कोटा विधानसभा के अंतर्गत ऐसी शिकायतें प्राप्त हुई है. इस अभियान के फॉर्म को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की ओर से सोशल मीडिया में भी प्रचारित किया गया है. इसके लिए अखबारों में विज्ञापन देकर फॉर्म भी प्रकाशित किए गए हैं.

शिकायतकर्ता ने जिला निर्वाचन अधिकारी को भारतीय जनता पार्टी के इस अभियान को रोकने की शिकायत की है. देखने वाली बात यह है कि जिला निर्वाचन अधिकारी जांच के बाद किस नतीजे पर पहुंचता है. चूंकि महतारी वंदन योजना भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में भी शामिल है.