महादेव एप के मामले में अब महाराष्ट्र पुलिस भी सक्रिय हो गई है. यही कारण है कि अब मुंबई पुलिस ने महादेव बेटिंग बुक एप्लिकेशन के कथित प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई पुलिस ने ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर समेत 32 लोगों के खिलाफ IPC की धारा 420, 465, 467, 468, 120 (B),और IT एक्ट की धारा 66 (C), 66(F) के तहत FIR दर्ज किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में 15000 करोड़ के ठगी का ये आरोप है. (पूरी खबर नीचे)

पुलिस ने इस मामले में जो IT की धारा 66 (F) लगाई है उसका मतलब होता है “पनिशमेंट फॉर साइबर टेररिज़म” यह धारा बहुत ही कम मामले में लगाई जाती है. ये धारा और खास कर ऐसे मामलों में लगाई जाती है जिस मामले में भारत की इंटेग्रिटी, यूनिटी और सिक्योरिटी खतरे में होती है.