जयपुर. विधानसभा चुनावों में टिकट लेने के लिए नेताओं में होड़ मची हुई है. इसे देखते हुए टिकट दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम हड़पने वाले भी सक्रिय हो गए हैं. ऐसी ही एक शिकायत शिप्रापथ थाने में दी गई है और इसी शिकायत से संबंधित वीडियो भी वायरल हुआ है.
शिप्रापथ थाने में दर्ज शिकायत में सीकर जिले के एक नेता ने कहा है कि सांगानेर क्षेत्र के एक नेता ने उसको 30 लाख रुपए में टिकट दिलाने का आश्वासन दिया और अग्रिम 4 लाख रुपए भी ले लिए, लेकिन अब कोई जवाब नहीं दे रहा. इस मामले को पुलिस गोपनीय रखे हुए हैं. थानाधिकारी और शिकायत की जांच करने वाले कांस्टेबल ने इस मामले में अनभिज्ञता जताई, जबकि शिकायत थाने में ही दी गई है.
शिकायतकर्ता सीकर जिले की जिस सीट से टिकट मांग रहा था. वहां टिकट दिया जा चुका है. शिकायतकर्ता ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में मोबाइल से एक वीडियो बनाया है, जिसमें वे भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं पर पैसे लेने का आरोप लगा रहे हैं. इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक